Airtel New Recharge Plan 2025: देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने हाल ही में कुछ खास Prepaid Plans लॉन्च किए हैं जो गाहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं जो सिर्फ Voice Calling और SMS का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब गाहकों को सिर्फ Voice Calling के लिए महंगे रिचार्ज नहीं करवाने पड़ेंगे। तो अगर आप भी एयरटेल के इन दो नये रिचार्ज प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना आपके लिए जरूरी है।
एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए रिचार्ज प्लान (Airtel New Recharge Plan)
आपको बता दें कि Airtel ने दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये भी बताते चलें कि इन प्लान्स में सिर्फ Voice Calling और SMS की सुविधा दी गई है और ये खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती यानी जो लोग अभी भी पुराने कीपैड का उपयोग करते हैं। अगर आप भी पुराने कीपैड वाले फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो इन प्लान्स के बारे में जानना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: जियो ने मारी बाज़ी शुरू किया VoNR नेटवर्क, सिम होल्डर्स की बल्ले-बल्ले
कौन कौन है एयरटेल (Airtel) के नये रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने दो रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जिनमें एक ₹155 का है और दूसरा ₹179 का है। Airtel का ₹155 वाला नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें केवल कॉलिंग और SMS की जरूरत होती है। इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ Unlimited Voice Calls की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें 300 SMS का फायदा मिलता है। हालांकि इस प्लान में किसी भी प्रकार का डेटा बेनिफिट शामिल नहीं है जिससे यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो सिर्फ बातचीत और मैसेजिंग पर फोकस करना चाहते हैं।
कैसा है Airtel का ₹179 वाला नया रिचार्ज प्लान
आपको बता दें कि Airtel का ₹179 वाला नया रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिन्हें केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहिए। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ Unlimited Voice Calls की सुविधा दी गई है जिससे आप बिना किसी रुकावट के बात कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 200 SMS का भी फायदा मिलता है। हालांकि इस प्लान में भी कोई डेटा बेनिफिट शामिल नहीं है।
किसके लिए बेहतर हैं ये रिचार्ज प्लान्स?
आपको बता दें कि ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए बेहतरीन हैं जो केवल Calling और SMS पर फोकस करते हैं। खासकर सीनियर सिटीजन, छोटे व्यवसायी या वे लोग जिनकी प्राथमिकता सिर्फ बातचीत करना है। यह प्लान गांव शहर में रह रहे गरिब परिवारों के लिए भी अच्छा है जो कीपैड वाले फ़ोन का उपयोग करते हैं। आपको बता दें ये प्लान्स फिलहाल देशभर में उपलब्ध हैं और इनकी वैलिडिटी और बेनिफिट्स को देखकर आप अपने अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं।

Chandan Kumar is a native of Uttar Pradesh and holds a Bachelor’s degree in Journalism from Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow. With over 5 years of experience in the field of journalism, Chandan specializes in presenting news related to technology and digital innovation in a simple and effective manner.