Jkbose 11th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने किया JKBOSE कक्षा 11 प्राइवेट और द्वि-वार्षिक रिजल्ट 2024 घोषित, यहां देखे रिजल्ट (jkbose.nic.in)

Jkbose 11th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 11वीं के निजी और द्वि-वार्षिक परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट चेक करना होगा. आप इस लेख को पढ़कर रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Jkbose 11th Result 2024 हुआ घोषित

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 11वीं के प्राइवेट और द्वि-वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है, जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपना रिजल्ट JKBOSE की ऑफिसियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर देख सकते हैं. आपको बता दे कि यह परीक्षा 6 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की गई थी और परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।

WhatsApp से जुड़े ☛ Join Now

Jkbose 11th Result 2024 कैसे चेक करे?

यह निचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आप JKBOSE कक्षा 11 द्वि-वार्षिक और निजी परीक्षा रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर Result वाले सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको ‘Higher Secondary Part I (Class 11th) – Session Annual(Private)/Bi-annual-2024’ पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Roll No और Registration No डालना है।
  • अब Roll No और Registration No डालने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Jkbose 11th Result 2024 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

JKBOSE कक्षा 11 में पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

JKBOSE के अनुसार कक्षा 11 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में सामान्यत 33% अंक प्राप्त करने होंगे. यदि किसी विषय में प्रायोगिक और थ्योरी दोनों होते हैं तो दोनों के अंकों को मिलाकर 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. छात्रों को सभी विषयों में सम्मिलित होकर कुल अंक प्राप्त करने होंगे यदि किसी विषय में अंक कम हैं तो उसे सुधारने की आवश्यकता हो सकती है. यदि किसी विषय में कुल 100 अंक हैं तो छात्रों को उस विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे ताकि वे पास हो सकें।

विषयकुल अंकपास होने के लिए न्यूनतम अंक
हिंदी10033
अंग्रेजी10033
गणित10033
विज्ञान (भौतिकी)10033
विज्ञान (रसायन)10033
जीवविज्ञान10033
समाजशास्त्र10033
भूगोल10033
गणित (वैकल्पिक)10033
व्यवसाय अध्ययन10033
हिंदी साहित्य10033
संगीत10033
चित्रकला10033

Jkbose 11th bi-annual Result 2024 Impotent Links

Official Websitehttps://jkbose.nic.in/
Check ResultClick Hare
HomepageClick Hare

Leave a Comment